9 जून 2022 । मैथिली जिन्दाबाद!!
यूएसएआईडी राइज झपिएगो तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के संयुक्त सहभागिता में पूर्व में क्रिटिकल केयर वर्किंग ग्रुप का गठन किया जा चुका है । 06-06-2022 को क्लिनिकल ई ग्रांड राउंड के आयोजन के बाद श्री प्रत्यय अमृत ने बताया कि इस क्रिटिकल केयर वर्किंग ग्रुप मॉडल को राज्य भर में पूर्णतः लागू किया जाएगा। सी॰सी॰डबल्यू॰जी॰के नोडल को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर नीरज कुमार कोविडोपरांत उत्पन्न गहन चिकित्सा समस्या के निदान को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के यूएसएआईडी राइज के सहयोग से क्रिटिकल केयर वर्किंग ग्रुप का गठन कर एक बेहतरीन मॉड्यूल बिहार में स्थापित किये हैं वो कहीं ना कहीं बेहतर रूप में निखर के सामने आया है, इस क्रिटिकल केयर वर्किंग ग्रुप मॉडल को ना ही सिर्फ़ बिहार के सरकारी अपितु राज्य के सभी गैर सरकारी अस्पतालों में भी लागू किया जायेगा और भारत में इसे बिहार मॉड्यूल के रूप में जाना जाएगा। यूएसएआईडी राइज झपिएगो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि इस तरह के क्लिनिकल ई ग्रांड राउंड मासिक रूप में सुचारू तरीके से चलाये जाते रहे हैं और आगे भी चलाए जाएंगे साथ ही सीसीडब्ल्यूजी टीम जिले में गठन करके उनको गहन चिकित्सकीय समस्याओं से निपटने के लिए अन्य प्रशिक्षण दिलाने की योजना बनाई गयी थी जो की सफल रूप से कार्यान्वित है। जिससे सुदूर गाँव के लोगों को भी गहन चिकित्सा का लाभ जिला तथा अनुमंडलीय अस्पतालों में ही मिलेगा, और इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
भविष्य में कोविड महामारी से उभरते हुए खतरों को देखते हुए अधिकांश जिलों में गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना (Centre of excellence) USAID-RISE, jhpeigo के द्वारा राज्य के सभी गैर सरकारी अस्पतालों में Critical Care Working Group (CCWG) का गठन कर राज्य के सभी जिलों में Mentoring Capacity Building Monthly एवं E- Ground, CCWG, AIIMS Patna, USAID-RISE, jhpeigo द्वारा किया जाना है ताकि राज्य में गहन चिकित्सा कर्मियों का प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन किया जा सके।