कुमार रविशंकर। अगस्त १६, २०१८. मैथिली जिन्दाबाद!!
नवंबर-2018 माह में लगातार 5वीं बार आयोजित होगा सहरसा ग्रुप मिलन समारोह

अपने सामाजिक सरोकार को व्यक्त करने की प्रतिबद्धता के कारण आज सहरसा ग्रुप फेसबूक से लेकर कतिपय समानांतर मीडिया समाज में सार्थक भूमिका निभाने में सफल रहा है। लेकिन वहाँ जहां तमाम कस्वाई प्रतिकूलताओं के साथ-साथ साधन और सूचना की न्यूनता के बावजूद एक समूह अपने क्षेत्र के सरोकार को लेकर सोशल मीडिया पर संगठित होता है और देखते देखते अपना एक विशाल स्वतंत्र वजूद तैयार करने में सफल हो जाता है, इसे आश्चर्य नहीं तो क्या कहा जाएगा?
सहरसा ग्रुप मिलन समारोह का आयोजन फेसबुक के मित्रों से मिलने जुलने का एक मंच है । इस वर्ष 11 नवंबर को लगातार पांचवां मिलन समारोह आयोजित होने जा रहा है । ग्रुप के एडमिन टीम से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष कवि सम्मेलन, परिचर्चा, सांसकृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह के अतिरिक्त स्वास्थय क्षेत्र से संबंधित आयोजन भी किया जाएगा । कार्यक्रम में आम सहभागिता के लिए फेसबुक पर ईवेंट क्रिएट किया गया है । सहरसा ग्रुप के एडमिन टीम ने कार्यक्रम को लेकर सभी सदस्यों से सहभागिता औऱ सहयोग की अपील की है । ग्रुप में जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/groups/saharsamitra/ पर क्लिक करें ।