30 अप्रैल 2023 । मैथिली जिन्दाबाद!!
जितेन्द्र छंगाणी, जोधपुर।
राजस्थान के जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर 17 E में मीरा पार्क में शिव कृष्ण मंदिर हैं। यहां भगवान राम दरबार भी विराजमान है। इस मंदिर को बने लगभग 27 वर्ष हो गए । यहॉ कृष्ण राधा जन्मोत्सव के साथ शिवरात्री, नवरात्रि व भगवान हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता रहा है ।
जनक नंदिनी मां जानकी का जन्मोत्सव पहली बार मनाया गया कल अप्रैल 29 तारीख वैशाख शुक्ल नवमी तिथि में। और यह केवल फेसबुक पर संचालित दहेज मुक्त मिथिला समूह पर विगत एक सप्ताह से संचालित अभियान जिसमें सारे देशवासियों से जानकी नवमी मनाने का अनुरोध किया जा रहा था इसके फलस्वरूप। इस महोत्सव को मनाने से इस मंदिर के चारों तरफ रहने वालो को एक विशेष प्रकार का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
इस कड़ी को मैंने आप सभी की प्रेरणा से मीरा पार्क में रहने वाले सर्व श्री रमेश भार्गव, अमित भंडारी, डॉ संजय शर्मा, महेंद्र जोशी, नवीन राठी, अनिल भंडारी, महेंद्र छंगाणी मंदिर के पुजारी श्री मांगीलाल जी के साथ महिला मंडल से रजनी शर्मा, ज्योति, डॉ योगिता, सुलोचना, नेहा भंडारी, शिल्पा भंडारी, दीपा लोहिया, लता गंगानी, दीपा फोफलिया, खुशबू वैष्णव, शकुंतला गांधी, इत्यादि ने इसमें हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। चूंकि पहली बार जानकी जन्मोत्सव मनाया गया था सभी को बहुत आनंद आया।
अगले वर्ष वैशाख शुक्ल नवमी को भजन कीर्तन फूल मंडली के साथ मां जानकी जन्मोत्सव मनाने का विचार किया गया है।