नई दिल्ली, ७ अप्रैल, २०१८. मैथिली जिन्दाबाद!!
नेपालक प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद ओलीक औपचारिक भारत भ्रमण मे आइ समकक्षी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग संयुक्त प्रेस ब्रिफिंग संपन्न भेल अछि । नेपाली प्रधानमंत्री जतय भारत केँ सबसँ महत्वपूर्ण मित्रराष्ट्र मानैत नेपालक वर्तमान केँ ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली’ नारा मे चिर सहयोगीक भूमिका निभेबाक अपेक्षा जतेलनि, ताहि ठाम भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ केर हुनकर नारा आ नेपालक पीएम ओली केर नारा एक दोसराक पूरक होयबाक बात कहैत भारतक तरफ सँ विभिन्न आर्थिक सहयोग केर घोषणा कयलन्हि। आइ दुनू देशक प्रधानमंत्री द्वारा रक्सौल-बीरगंज केर इन्टिग्रेटेड चेक पोस्ट केर उद्घाटन कयलन्हि, संगहि भारत द्वारा रेल सँ रक्सौल-काठमान्डू जोड़बाक संग भू-परिवेष्ठित राष्ट्र नेपाल केँ जमीनक संग-संग सीधा समुद्र सँ जोड़बाक लेल जलमार्ग सँ जोड़बाक घोषणा सेहो कयलन्हि। पूर्वक आर्थिक समझौताक विभिन्न अवस्था पर दुनू प्रधानमंत्री आ हुनका संग गेल शिष्टाचार कार्यदल द्वारा पुनर्निरीक्षण कयल जेबाक बात सेहो बतायल गेल। एहि अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मित्रराष्ट्र नेपालक प्रधानमंत्री, हुनक धर्मपत्नी तथा समस्त आगन्तुक लोकनि केँ विन्दास अन्दाज मे नेपाली बाजिकय स्वागत करैत अन्तिम मे ‘फेरि भेट होला’ यानि ‘फेरो भेट होयत’ से अपेक्षा रखलन्हि। समकक्षी नेपाली प्रधानमंत्री ओलीजी हुनका नेपाल जल्दी औपचारिक भ्रमण पर एबाक लेल आमन्त्रित कयलन्हि।
नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रेस वक्तव्य (अप्रैल 07, 2018)
भारत को छिमेकी र मित्र राष्ट्र संघीय लोकतांत्रिक गणतंत्र नेपाल को सम्मानीय प्रधानमंत्री
शिष्टमंडल के माननीय सदस्यों,
और उपस्थित media के प्रतिनिधियों,
तपाईहरु सबै लाई भारत मा हार्दिक स्वागत गर्दा मए ले धेरै ख़ुशी लाग्द छ। प्रधानमंत्री ओली जी की यह भारत यात्रा नेपाल में हाल ही में सम्पन्न ऐतिहासिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पृष्ठभूमि में हो रही है। गत वर्ष नेपाल की जनता ने लोकतंत्र और संघीय व्यवस्था में फ़िर अपना विश्वास जताया है। स्थानीय निकायों, प्रान्तों, और संघीय संसद के चुनावों का सफल आयोजन नेपाल की सरकार और नेपाल की जनता की बहुत बड़ी उपलब्धि है। और सन् 2006 में शुरु हुए परिवर्तनों का उत्कर्ष है। इसके लिए मैं नेपाल की जनता और सरकार, दोनों का ह्रदय से अभिनंदन करता हूँ। और उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। नेपाल ने अब राजनैतिक इतिहास के एक नए युग में प्रवेश किया है। एक पड़ोसी मित्र देश के नाते, और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, नेपाल के इतिहास के इस स्वर्णिम अध्याय का शुभारम्भ, भारत में हमारे लिए भी बहुत हर्ष का विषय है।
कल और आज की हमारी मुलाकातों में प्रधानमंत्री ओली जी ने नेपाल के तीव्र आर्थिक विकास और ख़ुशहाल एवं समावेशी समाज के निर्माण के लिए अपने bold vision के बारे में मुझे विस्तार से जानकारी दी है। हमने इस विषय पर भी चर्चा करी, कि इस vision को साकार करने के लिए भारत, नेपाल के साथ किस प्रकार भागीदार बन सकता है। मैं समझता हूँ कि भारत के विकास के लिए मेरा “सबका साथ, सबका विकास” का मूलमंत्र, और नेपाल के लिए प्रधानमंत्री ओली जी का “समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली” का vision, एक दूसरे के पूरक हैं। और इसलिए, हम दोनों पूर्णतः सहमत हैं कि हमें जन-केन्द्रित vision, विकास के साझा लक्ष्य, और दोनों देशों की जनता की सुख-शांति और समृद्धि की आशाओं और अपेक्षाओं को साथ लेकर आगे बढ़ना है।
नेपाल के विकास में भारत की भादीगारी का बहुत लम्बा इतिहास है। मैंने प्रधानमंत्री ओली जी को भरोसा दिलाया है कि नेपाल के आर्थिक विकास और समृद्धि के प्रयासों में भारत आगे भी उनके साथ पूरी तरह सहयोग करता रहेगा। हमेशा की तरह, यह सहयोग भविष्य में भी नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं के आधार पर होगा।इस सहयोग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण परिणाम In-land Waterways में सहयोग का निर्णय है। हमारे इस सहयोग से, नेपाल को समुद्र तक extra connectivity मिल जाएगी। और सागरमाथा (एवरेस्ट) का देश, सागर से सीधा जुड़ सकेगा। मैं मानता हूँ कि यह एक ऐतिहासिक शुरुआत है। नेपाल ‘land – linked’ ही नहीं ‘Water – linked’ भी होगा। इसी प्रकार Railway में भी हम connectivity बढ़ाना चाहते हैं। और इसलिए काठमांडू से भारत को जोड़ने वाली एक नई rail line को संयुक्त रूप से विकसित करने पर भी हमारी सहमति बनी है। Connectivity का एक आयाम व्यापार और लोगों के आवागमन के infrastructure से जुड़ा है। अभी कुछ देर पहले हमने बीरगंज – रक्सौल Integrated Check Post का उद्घाटन किया। यह ICP भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सम्बन्धों का नया राजमार्ग बनेगी।आज की हमारी मुलाकात में हमने connectivity के सभी projects में प्रगति को भी review किया। Oil pipeline हो, या integrated check posts, या फ़िर तराई roads, इस प्रकार के सभी connectivity projects को हर संभव गति देने पर हम दोनों सहमत हैं।
भारत और नेपाल, दोनों ही कृषि प्रधान देश हैं। और इसलिए, आज हमने कृषि क्षेत्र में एक नई भागीदारी की शुरुआत की है। इस भागीदारी से organic farming, पशुपालन, soil testing, कृषि अनुसंधान और कृषि शिक्षा जैसे विषयों पर हम अपना सहयोग बढ़ाएंगे। मुझे ख़ुशी है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर प्रधानमंत्री जी कल पन्तनगर कृषि विश्व विद्यालय जा रहे है। प्रधानमंत्री ओली जी के साथ मिल कर मैंने जल संसाधन और ऊर्जा संबंधित projects में प्रगति को भी review किया। हम दोनों अरुण-3, पंचेश्वर और सप्तकोसी – सुनकोसी जैसी परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने पर सहमत हैं।
भारत और नेपाल के बीच रक्षा और सुरक्षा के विषयों पर बहुत गहन संबंध हैं। हम दोनों अपने Open Border के दुरुपयोग को रोकने, और हमारे साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने पर सहमत हैं। दोनों देशों के बीच open border दोनों देशों के सामान्य लोगों के बीच एक living bridge रहा है। रामायण और Buddhist circuits का विकास, तथा skill development, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जन-केन्द्रित क्षेत्रों में भी हम सहयोग बढ़ायेंगे। इससे हमारे दोनों देशों के बीच पारम्परिक सम्बन्ध और प्रगाढ़ होंगे। मुझे विश्वास है कि आज हमने जो ऐतिहासिक पहल की है, उससे दोनों देशों के विकास के हमारे visions को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
नेपाल की संघीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को मज़बूत करने में दोनों देशों के आपसी सहयोग, विचार – विमर्श और अनुभव के आदान – प्रदान की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। मैं एक बार फ़िर प्रधानमंत्री ओली जी, उनकी धर्मपत्नी और पूरे delegation का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूँ। और यह भी चाहता हूँ कि ‘फेरि भेंट होला’।
Joint Statement during the State Visit of Prime Minister of Nepal to India (April 07, 2018)
The Rt. Hon’ble Mr. K.P. Sharma Oli, Prime Minister of Nepal, is on a State visit to India from April 6-8, 2018, at the invitation of the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi.
On April 7, 2018, the two Prime Ministers comprehensively reviewed the entire spectrum of multifaceted ties between the two countries. They welcomed the growing partnership between the two governments, private sector and at the people’s level. The two Prime Ministers resolved to work together to take bilateral relations to newer heights on the basis of equality, mutual trust, respect and benefit.
Recalling that the close and friendly India-Nepal relations are built on the strong foundation of shared historical and cultural links and close people to people contacts, the two Prime Ministers underscored the importance of regular high-level political exchanges in cementing bilateral ties.
Prime Minister Oli stated that his government attaches high importance to further strengthening friendly relations with India. He expressed the desire of the Government of Nepal to develop bilateral relations in a way so as to benefit from India’s progress and prosperity for economic transformation and development. Prime Minister Modi assured Prime Minister Oli that India remains committed to strengthening its partnership with Nepal as per the priorities of the Government of Nepal.
Prime Minister Modi stated that Government of India’s vision of ‘Sabka Saath Sabka Vikas’ is a guiding framework for India’s engagement with its neighbours for a shared vision of inclusive development and prosperity. Prime Minister Oli stated that after the landmark political transformation, his Government has given priority to economic transformation with the motto ‘Samriddha Nepal Sukhi Nepali’. Prime Minister Modi congratulated the people and the Government of Nepal for successful conduct of local level, federal parliament and first-ever provincial elections in Nepal and appreciated their vision for stability, and development.
The two Prime Ministers inaugurated the Integrated Check Post at Birgunj in Nepal. They hoped that its early operationalization will enhance cross-border trade and transit of goods and movement of people bringing greater opportunities for shared growth and development.
The two Prime Ministers witnessed the ground breaking ceremony of the Motihari-Amlekhgunj cross-border petroleum products pipeline at Motihari, India.
The two Prime Ministers underlined the need for expeditious implementation of bilateral projects in Nepal, and to reinvigorate the existing bilateral mechanisms to promote cooperative agenda across diverse spheres.
Three separate joint statements on the following key areas of mutual interest were issued today:
· India-Nepal: New Partnership in Agriculture
· Expanding Rail Linkages: Connecting Raxaul in India to Kathmandu in Nepal
· New Connectivity between India and Nepal through Inland Waterways
The two Prime Ministers agreed that the visit has imparted new dynamism to the multifaceted partnership between the two countries.
Prime Minister Oli thanked Prime Minister Modi for the invitation and warm hospitality extended to him and his delegation.
Prime Minister Oli extended an invitation to Prime Minister Modi to pay an early visit to Nepal. Prime Minister Modi accepted the invitation; dates would be finalized through diplomatic channels.